रिपोर्ट: हरेंद्र बिष्ट
थराली। राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के प्राध्यापकों ने एक अद्भुत पहल शुरू की हैं। इसके तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करने वाले छात्र-छात्राओं की निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं का शुभारम्भ किया गया है। इस निशुल्क कोचिंग कक्षाओं के लिए अभ्यार्थियों को पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 सितंबर तक दी गई थी, जिसमे कुल 65 अभ्यार्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया हैं।महाविद्यालय तलवाड़ी कोचिंग के पंजीकरण के बाद अभ्यर्थियों की अंतिम सूची तय करने के बाद कोचिंग कक्षाओं का शुभारंभ हो गया हैं।इसका किया उद्घाटन तलवाड़ी की ग्राम प्रधान दीपा देवी ने करते हुए इस प्रयास की सराहना की इस मौके पर कालेज के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र चंद्र सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए उचित व्यवस्था नही होने के कारण गरीब बच्चे परीक्षाओं की तैयारियां नही कर पाते हैं। जबकि उनमें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने की छमता निहित हैं। केवल उन्हें इन परीक्षाओं की तकनीकी जानकारी का अभाव होने के कारण सफल नही हो पाते हैं।इस कोचिंग सेंटर से ऐसे परीक्षार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। बताया कि कोचिंग सेंटर के संचालन के लिए कालेज का सभागार उपलब्ध करवाया गया हैं। इस मौके पर कालेज के प्राध्यापक डॉ रजनीश कुमार ने बताया कि इस कोचिंग सेंटर में आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां शुरू की जाएंगे। डॉ मनोज कुमार, डॉ शंकर राम ने कहा कि इस कोचिंग सेंटर का गरीब परिवारों के परीक्षार्थियों को काफी अधिक लाभ मिलेगा। इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष महिपाल सिंह, उपाध्यक्ष त्रिलोक चंद पिमोली, पूर्व क्षेपंस सुभाष पिमोली, पूर्व छात्र कल्याण समिति अध्यक्ष प्रदीप जोशी। आदि ने विचार व्यक्त किए।