रिपोर्ट:हरेंद्र बिष्ट
थराली। इस विकासखंड के अंतर्गत चेपड़ो गांव के पास पिंडर नदी में एक अज्ञात शव मिला से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर सांय चेपडो के ग्रामीणों को गांव के पास पिंडर की दो धाराओं के बीच एक शव दिखाई दिया।जिस पर गांव के ग्राम प्रधान दर्शन सिंह शाह ने थराली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही थाने से पुलिस दल चेपडो पहुंचा किंतु पुलिस टीम के पास उचित संसाधन नही हो एवं रात होने के कारण शव नही निकाला जा सका। सोमवार को पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से शव नदी से बहार निकाला गया। ग्वालदम के चौकी प्रभारी दिनेश पंवार ने बताया कि शव निकालने के बाद उसकी आसपास के लोगों से शिनाख्त करवाई गई तो शव की शिनाख्त नही हो पाई हैं। शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। बताया कि मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास हैं शव की स्थिति को देख लगता हैं कि उसकी मौत तीन दिन पहले हुई होगी।












