रिपोर्ट:हरेंद्र बिष्ट
थराली। इस विकासखंड के अंतर्गत हरिनगर,लेटाल तक स्वीकृति मोटर सड़क पर निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर तहसीलदार से भेट कर उन्हें उपजिलाधिकारी थराली को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा जिसमें जल्दी काम शुरू नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।थराली के पूर्व विधायक डॉ जीत राम के नेतृत्व में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रावत, उमेश पुरोहित,अब्बल सिंह गुसाईं, पूर्व प्रधान दान सिंह करमियाल,मोहन प्रसाद, यशपाल आर्या, रमेश रोधियाल, गोविंद राम,बची राम आदि ने थराली तहसील के तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि कुराड़-पार्था मोटरमार्ग के किमी 14 से हरिनगर लेटाल के लिए वर्ष 2017 मे 3.5 किमी सडक स्वीकृत हुयी थी। जिसके तहत अधिग्रहित भूमि के एवज मे क्षतिपूर्ति वृक्षारोपड के लिए बमियाला में वन भूमि क्षतिपूर्ति के तहत भूमि का चिन्हीकरण किया गया था। किंतु वन विभाग के द्वारा लगातार इस आपत्ति लगायी जा रही हैं।गयी जिसके चलते सडक का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। उन्होंने भूमि हस्तांतरण कर जल्दी सडक के निर्माण की मांग करते हुए ऐसा नही होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।