रिपोर्ट:हरेंद्र बिष्ट
थराली। ग्वालदम-नंदकेशरी राजमार्ग पर जहां तहां पड़े गढ्ढों को भरें जाने एवं सड़क पर फैले दलदल को हटाएं जाने की मांग को लेकर ट्रक चालकों ने बुधवार दोपहर से मार्ग जाम कर दिया है। जिससे दोनों ओर ट्रकों की कतार लग गई हैं। जाम को खुलवाने के लिए ग्वालदम के चौकी प्रभारी दिनेश पंवार वार्ता करने जाम स्थाल पर पहुंचे किंतु चालक सड़क को ठीक करने के ठोस आश्वासन मिलने के बाद ही जाम हटाने पर अड़े हुए हैं।बुधवार को सड़क पर पड़े गढ्ढों के कारण इस सड़क पर देवसारी बैंड से कुछ आगे हल्द्वानी से थराली सामान ला रहा एक ट्रक 04 सीबी 3178 सड़क पर ही पलट गया था। जिसमें सामान के साथ ही ट्रक को खाशा नुकसान हुआ था।देर सांय लोनिवि थराली की जेसीबी मशीनों ने ट्रक को तों सीधा कर दिया किंतु ट्रक चालकों ने सड़क को गढ्ढा मुक्त एवं दलदल मुक्त करने की मांग को लेकर देवसारी बैंड के पास ही अपने ट्रकों को खड़ा कर चालकों ने चक्का जाम कर दिया। हल्द्वानी से देवाल एवं थराली के एक बड़े हिस्से को खाद्यान्नों सहित अन्य जरूरी वस्तुओं से लदे ट्रकों के खड़े हो जाने के कारण क्षेत्रों में खाद्यान्न सहित जरूरी वस्तुओं की कमी होने की आशंका बन गई है।चालक भवान सिंह बिष्ट,कमल सिंह रमेश सिंह आदि ने कहा कि जबतक सड़क को यातायात के लिए दुरस्थ करने का आश्वासन नही मिलता हैं जाम जारी रहेगा।