रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ भटवाड़ी गाँव के रहने वाले वीरचक्र शहीद अवतार सिंह की बीर गाथा की याद मे 12 बटालियन गढ़वाल राइफल्स द्वारा उनके गाँव मे स्मृति द्वार बनाया गया जिसका आज 12 गढ़वाल यूनिट के सीओ कर्नल राघवेन्द्र सिंह,पूर्व सीओ कर्नल एन एस सावंत,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यू एस रावत,नगर पंचायत अध्यक्ष ऊखीमठ विजय राणा सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में सयुंक्त रूप से लोकार्पण किया गया. शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आपको बताते चले कि सन 1987 मे ऑपरेशन पवन श्रीलंका मे LTT उग्रवादीयों से युद्ध मे भारतीय शांति सैन्य टीम मे 12 गढ़वाल बटालियन भी शामिल थी,तमिल उग्रवादीयो से मुख भेड़ के दौरान 18 अक्टूबर 1987 को लड़ते हुए राईफल मैन अवतार सिंह ने बहादुरी का परिचय देते हुए 3 आतंकीयो को मार गिरा,मगर इस संघर्ष के दौरान उनके शरीर पर कई गोलिया लग गईं और वें वीर गति को प्राप्त हो गये थे,उनके इस अदमय साहस व वीर गाथा के लिए उन्हें वीर चक्र में सम्मानित किया गया।ऊखीमठ निवासी वीरचक्र सम्मानित अवतार सिंह की पुण्य स्मृति में आज कुण्ड-चोपता-गोपेश्वर नेशनल हाईवे पर बने स्मृति प्रवेश द्वार के लोकार्पण पर 12 गढ़वाल राइफल्स के सीओ कर्नल राघवेन्द्र सिंह व पूर्व सीओ रहे कर्नल एन एस सावंत ने कहा कि यूनिट के सभी अधिकारीयों एंव जवानो द्वारा धन एकत्रित कर ऊखीमठ मे वीर चक्र शहीद अवतार सिंह की याद मे स्मृति द्वार बनाया गया है।सैन्य अधिकारियों ने यहाँ मौजूद स्थानीय जनता,जनप्रतिनिधियों एंव शहीद सैनिक के परिजनों को सम्बोधित करते हुए अपने इस बहादुर वीर सैनिक की वीर गाथा को विस्तार से सुनाया साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि भी दी.सैन्य अधिकारियों ने कहा कि अवतार सिंह का बलिदान हमेशा अमर रहेगा !इस दौरान सैन्य अधिकारियों द्वारा वीरचक्र प्राप्त शहीद अवतार सिंह के परिजनों को शांल ओढकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बडी संख्या में शहीद सैनिक के परिजन, क्षेत्रीय जनता एवं स्थनीय जनप्रतिनिधि सहित पूर्व सैनिक व सेना से आए अधिकरी जवान मौजूद रहे।