रिपोर्ट:हरेंद्र बिष्ट
थराली। विधायक भूपालराम राम टम्टा के नेतृत्व मे नगर पंचायत थराली,जीआईसी,जीजीआईसी थराली के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर क्षेत्र में व्यापक स्तर सफाई अभियान चलाकर अपने आसपास सफाई करने के लिए नागरिकों को प्रेरित किया।स्वच्छता पखवाड़े के तहत छात्र छात्राओं ने नगर क्षेत्र में रैली निकाली रैली निकालते हुए बाजार, इंटर कॉलेज के आस पास तथा पिंडर नदी के किनारो पर सफाई की।इस मौके पर विधायक टम्टा ने कहा कि गंदगी तमाम तरह के रोगों की जन्नी हैं। इन रोगो से बचाने के लिए हमेशा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए।इस मौके पर नगर पंचायत थराली के ब्रांड अम्बेडकर एडवोकेट रमेश थपलियाल ने स्वछता के बारे मे जानकारी देते हुए स्वछता को अपनी आदत मे शामिल करने की अपील की।
उन्होंने पालीथीन का प्रयोग ना करने की अपील की इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल, राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह फर्सवाण, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रेखा बड़वाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश जोशी, नगर पंचायत थराली के सभासद नंदू बहुगुणा, रजनी उनियाल, महेश प्रकाश, रोबिन कुमार ,मीनाक्षी , विनोद , महावीर ,मनोज जोशी राजेंद्र नेगी, हर्ष रावत, सुरेंद्र कुमार, सुधा देवी सीमा देवी, नंदराम, पूनम देवी, सौरभ, विकास, सचिन ,बृजेश, आतिश, रविंद्र कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए।












