रिपोर्ट:हरेंद्र बिष्ट
थराली। पिंडर नदी पर बने मोटरपुल का मरम्मत का कार्य शुरु हो गया हैं।जिसके चलते लोनिवि थराली ने पुल को पूरी तरह से आवागमन के लिए बंद कर दिया है। जिससे सम्पूर्ण देवाल ब्लाक के साथ ही आधे से अधिक थराली विकासखंड के नागरिकों को जिला मुख्यालय गोपेश्वर सहित राजधानी देहरादून आने जाने के लिए अन्यत्र वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा।दरअसल इसी साल मई माह में थराली-देवाल -वांण राजमार्ग पर थराली में पिंडर नदी के ऊपर बने मोटर पुल का डेक क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे एक दो दिनों तक सभी तरह के चौपहिया वाहनों के लिए लोनिवि थराली ने बंद कर दिया था। उसके बाद क्षतिग्रस्त डेक पर लोहे की प्लेट डाल कर पुल को छोटे चौपहिया वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया था। किंतु बड़े वाहनों का आवागमन अब तक भी बंद पड़ा था।पुल को बड़े वाहनों के आवागमन के लिए पुनः सुलभ कराने के तहत मंगलवार से इस पर लोनिवि थराली ने काम शुरू कर दिया हैं। जिसके चलते पुल को करीब एक महीने तक के लिए वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया हैं। लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता ने बताया कि पुल का मरम्मत कार्य शुरू होने के चलते पुल को आवागमन के लिए मजबूरन बंद कर दिया गया हैं।पुल के बीचों बीच 12 मीटर क्षतिग्रस्त डेक की आरसी तोड़ कर नया डेक डाला जाएगा। ताकि इस पर बड़े वाहनों का संचालन भी शुरू हो सके।पुल पर मरम्मत कार्य शुरू होने से नगर पंचायत थराली की यातायात के साथ ही पैदल आवागमन भी प्रभावित होने की संभावना है इसका कुछ दिनों तक स्कूल, कालेजों के छात्र-छात्राओं के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पड़ सकता हैं। इसके अलावा गोपेश्वर, देहरादून सहित गढ़वाल के अन्य क्षेत्रों को जाने आने वाले देवाल ब्लाक के साथ ही थराली ब्लाक के हजारों लोगों को अतिरिक्त धनराशि एवं समाय खर्च कर अपना आवागमन करना होगा।