रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। निपुण भारत अभियान के तहत 6 दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण (फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्युमरेसी) का समापन बी आर सी कार्यालय मे सम्पन्न हुआ।भारत मिशन के इस बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक प्रशिक्षण से कुल 160 प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा डाइट से दक्ष सन्दर्भ दाताओं के माध्यम से बीआरसी ऊखीमठ तथा राजकीय इंटर कालेज गुप्तकाशी में प्रशिक्षण दिया गया।गणित एवं हिन्दी विषयों के अध्ययन को आसान बनाने के उद्देश्य से उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पूर्ण देश में लागू किया गया है,खण्ड शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल के निर्देशन में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा मेहरबान सिंह बिष्ट व एससीईआरटी रवि दर्शन तोपाल द्वारा प्रशिक्षण के बारे में दिशा निर्देश प्रदान किए गए।डाइट रतूडा से प्रभारी प्राचार्य हरिबल्लभ डिमरी,डा गुरू प्रसाद सती व नरेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा एफ एल एन के बारे में जानकारी दी गयी,समग्र शिक्षा रूद्रप्रयाग से जिला समन्वयक आशुतोष गौड़ व प्रेरणा रतूडी द्वारा निपुण भारत अभियान के बारे में जानकारी दी गई।15 मुख्य सन्दर्भ दाताओं द्वारा तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया गया।रणवीर सिंह नेगी,राकेश सेमवाल,प्रकाश कोरखीयाल,अशोक सिंह सुन्दर लाल सुभाष राहुल सजवाण,सुमन चन्द्र,शालिनी बर्मा,नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य दिनेश चन्द्र थपलियाल,प्रधानाचार्य सुबोध सेमवाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह नेगी,देवानन्द गैरोला,संजय बर्त्वाल आदि प्रशिक्षण मे उपस्थित रहें।