रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से माजरी ग्रांट के शेरगढ़ वार्ड नंबर 6 खेल मैदान में खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें 100, 200 व 400 मीटर दौड़ और कबड्डी की प्रतियोगिता हुई।रविवार को भाजयुमो माजरी मंडल अध्यक्ष मनिंदर सिंह ने खेल महाकुंभ का आगाज करते हुए कहा कि ऋषिकेश जिले के अंतर्गत माजरी ग्रांट मंडल द्वारा युवाओं व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए खेल महाकुंभ आयोजित किया गया। खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपना दम दिखाया और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने पर विजेता खिलाड़ियों को 1100, 551 व 351 रुपए का नगद पुरस्कार दिया। जबकि 400 मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान 1551, 1100 व 751 रुपए नगद पुरस्कार दिया।100 मीटर दौड़ में सुनील कुमार प्रथम, राहुल द्वितीय व विनोद कुमार तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 200 मीटर में शिवम ने बाजी मारी और आशुतोष को दूसरे स्थान पर रहना पड़ा और राहुल कुमार तीसरे स्थान पर आया।जबकि, 400 मीटर दौड़ में विनोद कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया और राहुल लालतप्पड़ ने दूसरे एवं राहुल सिंह शेरगढ़ तीसरे स्थान पर रहे। उधर, अंडर 15 में साहिल और 200 मी बालिका वर्ग में अनुराधा विजेता रही।वहीं,कबड्डी प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला लालतप्पड़ और गुमानीवाला टीम के बीज हुआ, जिसमे गुमानीवाला टीम विजय रही। जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियल ने कहा कि युवाओं को नशे से दूरी बनानी चाहिए और खेलों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। कहा को उन्हें अपने प्रतिभा का लोहा मनवाना चाहिए। इस अवसर पर मंडल महामंत्री जय जोशी, सौरभ पाल, बलजीत सिंह, खुशपाल, सागर वर्मा, हर्ष पासवान, निशांत, लखबीर, रेनू चौधरी, शुभम छेत्री आदि मौजूद थे।