रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। पात्र दशहरा मेला संगठन एवं क्रीड़ा समिति डोईवाला द्वारा समाजसेवी स्व ललित बाली की स्मृति में 34वां विशाल दशहरा मेला एवं रावण दहन का आयोजन किया गया है। संगठन अध्यक्ष रामेश्वर लोधी ने बताया की दशहरा मेला में 55 फीट का रावण, 45 फीट का मेघनाथ और सोने की लंका होगी। बताया की दशहरे मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है और विशाल मेले का आयोजन केशवपुरी बस्ती मेला ग्राउण्ड में किया गया है।संगठन उपाध्यक्ष गौरव मल्होत्रा ने बताया कि मेले के आयोजन में सर्वप्रथम प्रेमनगर बाजार स्थित शिव मंदिर से शोभायात्रा शुरू होगी, जो मिल रोड, रेलवे रोड, ऋषिकेश रोड होते हुए गोवर्धन मंदिर से केशवपुरी स्थित दशहरा मेला ग्राउण्ड में समापन होगी।संगठन सचिव राजेन्द्र वर्मा ने बताया की मुस्लिम कारीगरों द्वारा सद्भावना का संदेश देते हुए बताया की दशहरा मेले के पुतले बनाने का कार्य जोरों शोरों पर है हमेशा की तरह ही त्यौहार हिंदू धर्म में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। जानकारी देते हुए बताया की विजयदशमी पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा रावण के पुतले को दहन किया जाएगा।