रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। रानीपोखरी थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में युवक ने गवाई जान। रानीपोखरी में जाखन पुल के पास बाइक सवार का संतुलन बिगड़ने से हादसे का शिकार हो गया। जानकारी मिलते ही रानीपोखरी पुलिस मौके पर पहुंची। शनिवार को रानीपोखरी में जाखन नदी पुल के पास शांति नगर में हुई दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार व्यक्ति संतुलन बिगड़ने के कारण पिलर से टकराकर गड्ढे में गिर गया। घायल को हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत युवक धीरज तोमर (30) इठारना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।