रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम मे देश-विदेश से तीर्थयात्री हर रोज दर्शनों को पहुँच रहे है,गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक 20 किलोमीटर पैदल कठिन मार्ग पर चलते हुए कई यात्री चोटिल,बीमार,एंव परेशान हो जाते है,इन सबकी परेशानीयों मे देवदूत बनकर DDRF के जवान निरंतर सेवा मे तैनात है।वहीँ डीडीआरएफ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार 28अक्टूबर 2023 को एक महिला यात्री जो कि केदारनाथ से यात्रा करके गौरीकुंड की तरफ आ रही थी,मीठा पानी के समीप घोड़ा फिसलने के कारण महिला घोड़े से गिर गईं जिससे महिला का हाथ फैक्चर हो गया।सूचना मिलते ही DDRF टीम जंगलचट्टी मौके पर पहुँची और महिला यात्री को स्ट्रेचर के माध्यम से MRP जंगलचट्टी में लाया गया,जहां डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद चोटिल महिला को सोनप्रयाग अस्पताल के लिए रैफर किया गया।वहीँ DDRF टीम जंगलचट्टी के माध्यम से महिला को सोनप्रयाग अस्पताल के लिए भेज दिया गया है।महिला यात्री का नाम सकुनी देवी उम्र 60 वर्ष,गोंडा झारखण्ड की रहनी वाली हैं।।