रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। न्याय पंचायत रानीपोखरी के नागाघेर में आर्मी कैंटीन का उद्घाटन। उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन की मांग को पूरा करते हुए शासन के दिशा निर्देश पर डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के रानीपोखरी अंतर्गत नागाघेर में आर्मी कैंटीन की सौगात मिली हैं।सैनिक, पूर्व सैनिक और अर्द्ध सैनिकों के साथ तमाम सैनिक परिवारों को अब सेना की कैंटीन से सामान लेने के लिए देहरादून नहीं जाना पड़ेगा। फोर्टिन रेजीमेंट के ब्रिगेडियर अर्जुन कुटी ने इस अवसर को सेना से जुड़े लोगों ओर उनके परिवार के लिए शानदार अवसर बताया।पूर्व सैनिक और अर्द्ध सैनिक संगठन डोईवाला के प्रयासों से खुली कैंटीन क्षेत्र के 15 हजार सैनिक और अर्द्ध सैनिक तथा उनके परिवार की जरूरतों को पूरा करेगी। आर्मी कैंटीन का संचालन अगले 3 वर्षो तक 14 फील्ड रेजीमेंट क्लेमन टाउन द्वारा किया जायेगा। रानीपोखरी के नागाघेर में पूर्व सैनिक संगठन को 2 बीघा जमीन मिली है। कैंटीन के पास खाली भूमि पर आर्मी हॉस्पिटल बनाया जाएगा।पूर्व सैनिक और सैनिक परिजनों ने 14 फील्ड रेजीमेंट और प्रदेश सरकार को धन्यवाद किया। इसके अलावा पूर्व ग्राम प्रधान इंदर पाल ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी को विशेष धन्यवाद किया। इस अवसर पर अजय कोठियाल, पूर्व कैप्टन एसएस मठारु, कैप्टन आनंद सिंह राणा, डीएस रावत, बीएस नेगी, पुष्कर सिंह, योगीश पुंडीर आदि मौजूद थे।