रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की शाखा तरली जॉली में चल रही उत्सव उपहार योजना 2023 के तहत भानियावाला मुख्य बाजार में ऋण शिविर/क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा 15 आवेदकों के लगभग एक करोड़ के ऋण स्वीकृत किए। जिसमे आवास, कार ऋण के अलावा डेयरी के लिए ऋण प्रदान किया। शाखा प्रबंधक विजय आर्या ने बताया कि बैंक की ओर से वर्तमान में उत्सव उपहार योजना के अंतर्गत कार, आवास, बिजनेस आदि समस्त ऋणों में अत्यंत कम ब्याज दर एवं अन्य प्रभारो में छूट के साथ ऋण प्रदान किया जा रहा है। भानियावाला की जनता को निर्बाध बैंकिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए बैंक शाखा हमेशा तत्पर है। इस मौके पर नरेन्द्र नेगी, ईश्वर सिंह, संपूर्णानंद धयानी, श्याम शर्मा, रजनीश कुमार, राजेन्द्र सैनी, ज्योति, रोशनी आदि उपस्थित थे।