रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। ग्राम पंचायत सौड़ा सरौली में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अपर सचिव भारत सरकार राकेश कुमार वर्मा रहे। शनिवार को रायपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत सौड़ा सरौली में कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागों के स्टॉल लगे थे। जिनका अपर सचिव ने निरीक्षण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सौड़ा सरौली द्वारा की गई। कार्यक्रम में अपर सचिव राकेश वर्मा ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के अन्तर्गत पीएमजीवाई से लाभान्वित लाभार्थियों से व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किये। उन्होंने समस्त विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को लम्बित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल आदि मौजूद रहे।












