ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून। दिनांक 20-90-2023. उत्तराखंड क्रांति दल क़े नव निर्वाचित दशवें अध्यक्ष श्री पूरण सिंह कठेत जी क़े देहरादून आने पर भव्य स्वागत दल क़े वरिष्ठ व कनिष्ठ पदाधिकारीगणों एवं कार्यकर्ताओ ने किया। डोईवाला टोल प्लाजा से रैली क़े रूप में उनका जगह जगह स्वागत किया गया। पहाड़ क़े गाँधी को नमन करते हुए, तथा शहीद स्मारक कचहरी परिसर में शहीदों को नमन करके पार्टी कार्यालय में आये। सर्व प्रथम पूजन व वैदिक मंत्रो से हवन किया गया। दल क़े निवर्तमान अध्यक्ष श्री काशी सिंह ऐरी जी ने दल क़े दसवें नव निर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष श्री पूरण सिंह कठेत जी को शपथ दिलवायी। इस अवसर पर श्री कठेत जी ने कहा कि संगठन कि मज़बूती क़े लिए ईमानदारी व निष्ठां क़े साथ कार्य करना होगा। कार्यकर्त्ता से लेकर शीर्ष पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे, उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिसने अपने पद क़े अनुरूप कार्य न करने व किसी भी प्रकार कि लीपापोती को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जनता कि समस्याओं को हल किया जाना हैं। राज्य क़े अनसुलझे सवालों क़े लिए लम्बी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।उत्तराखंड क्रांति दल क़े 44 साल क़े इतिहास में चुनाव क़े माध्यम से श्री कठेत निर्वाचित हुए।इस अवसर पर दल क़े निवर्तमान अध्यक्ष श्री काशी सिंह ऐरी, दिवाकर भट्ट, त्रिवेंद्र पंवार,सुरेन्द्र कुकरेती, ए पी जुयाल, सुनील ध्यानी, पंकज व्यास, बहादुर रावत, जय प्रकाश उपाध्याय,डेवश्वर भट्ट.मोहन असवाल,राजेंद्र बिष्ट, अब्बल चंद श्रीकोटि, शैलेश गुलेरी,प्रताप कुंवर,रेखा मिंया, प्रमिला रावत, बिजेंद्र रावत, गणेश काला,केंद्र पाल तोपवाल, बृजमोहन सजवाण, श्याम रमोला, भोला चमोली, प्रवीण रमोला, मनीष रावत, टीकम राठौर, प्रीति थपलियाल, किरन रावतव, मनोज ममगाई, दीपक रावत, आनंद सिलमाना,आलम सिंह नेगी, राजेश्वरी रावत, रमा चौहान, उत्तरा बहुगुणा, नैना लखेड़ा, उषा रमोला आदि थे।