रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। कालिदास सम्मान समिति कालीमठ, रुद्रप्रयाग द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किए जाने वाला केदारघाटी का प्रतिष्ठित ‘कालिदास सम्मान’ इस वर्ष हिंदी ग़ज़लकार डॉ राकेश जोशी को प्रख्यात रंगकर्मी प्रो डीआर पुरोहित एवं महाकवि कालिदास भू स्मारक समिति के सदस्यों द्वारा दिया गया। समिति सचिव आचार्य सुरेशा नन्द गौड़ ने बताया की इस वर्ष समिति द्वारा हिंदी भाषा और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. राकेश जोशी को यह सम्मान दिया गया। जो ग्राम-गुगली (चंद्रापुरी) निवासी है और वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय, डोईवाला में अंग्रेज़ी विभाग में विभागाध्यक्ष हैं। डॉ जोशी की अंग्रेज़ी में प्रकाशित पुस्तक के अलावा हिंदी में अब तक एक काव्य-संग्रह एवं दो ग़ज़ल-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं।