रिपोर्ट: विजयपाल सिंह भण्डारी
सहसपुर। माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध SSP देहरादून द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के तहत थाना सहसपुर पुलिस द्वारा ग्राम सहसपुर में आम जन की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नशे के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु पुलिस की चौपाल आयोजित की गयी। जिसमे आमजन के मध्य जनपद स्तर पर नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का नम्बर प्रसारित किया गया, जिस पर कोई भी व्यक्ति नशा तस्करों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की सूचना को उपलब्ध करा सकता है, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखे जाने के संबंध में अवगत कराया गया।