रिपोर्ट: विजयपाल सिंह भण्डारी
विकासनगर। आज दिनांक 24.9.23 को सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज ढालीपूर के प्रागण में शिक्षक सम्मान समारोह 2023 का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सेवानिवृत्त 70 शिक्षक, व अन्य वर्तमान में सेवारत वरिष्ठ शिक्षको को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता श्री माननीय, जसविन्दर सिंह (ब्लॉक प्रमुख) ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान व सीबीएससी देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी – श्री रणवीर सिंह व जेबीआईटी के रजिस्ट्रार श्री विशाल कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों ने सेवानिवृत शिक्षको के कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर श्री पंकज कुमार सोलर प्लान्ट के वरिष्ठ प्रबन्धक) ने शिक्षको के पुरुस्कार की व्यवस्था की। जे०बी०आई०टी० के रजिस्ट्रार श्री विशन्त कुमार चौधरी जी ने शिक्षकों के सम्मान में बैग वितरित किये। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री संजीव कुमार पाल, एवं प्रधानाचाय-श्री वेद प्रकाश शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाऐ उपस्थित रहे। सम्मान समारोह का आयोजन श्री सुदेश कुमार चौधरी एवं संचालन श्री संजय परमार ने किया।