रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाल। पुलिस ने चैकिंग के दौरान बालकुमारी चौक से 70 पव्वे अवैध शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पखोली ने बताया कि चैकिंग के दौरान बालकुमारी चौक लालतप्पड से अभियुक्त अमन निवासी रेशम माजरी डोईवाला को 70 पव्वे अवैध शराब बरामद होने पर गिरफ्तार किया। बताया कि अभियुक्त के विरूद्ध मुकादमा दर्ज किया गया है।।











