रिपोर्ट: विजयपाल सिंह भण्डारी
विकासनगर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राकेश मोहन नौटियाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजकुमारी भंडारी चौहान के निर्देशन मे किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ एनएसएस लक्ष्य गीत गाकर किया गया। शिविर के पहले सत्र में एनएसएस स्वयं सेवियो द्वारा महाविद्यालय की बाहरी एवम भीतरी परिसर, क्रीड़ा मैदान में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमे छात्र छात्राओं द्वारा झाड़ियां काटी गई एवं कूड़ा निस्तारण किया गया।
द्वितीय सत्र में बौद्धिक गोष्ठी की गई। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राजकुमारी भंडारी चौहान ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना एवं उसके इतिहास के बारे में बताया।महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर डॉ.राखी डिमरी ने बताया कि समाज के नागरिक के अंदर समाजिक सेवा की भावना के विकास हेतु ही युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का निर्माण किया गया है। डॉ डिमरी द्वारा श्रम दान के महत्व को बताया गया।अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.जी आर सेमवाल द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एनएसएस टीम एवं स्वयं सेवियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी स्वयंसेवियों को स्वयं को काबिल बना कर दूसरो को संवारने की अपील की।
कार्यक्रम में एनएसएस स्वयं सेवी एवं छात्रसंघ अध्यक्ष कु लक्ष्मी एवं स्वयंसेवी विशाल ने भी अपने विचार रखें।
इस अवसर पर महाविधालय के प्राध्यापक कर्मचारी एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।