रिपोर्ट: प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा निराश्रित तथा बेसहारा लोगों के लिए कड़ाके की सर्दी से बचाव के लिए रैन बसेरे में उचित व्यवस्था की गई है। दिसंबर महीने का पहला पखवाड़ा समाप्त हो चुका है और तापमान में गिरावट के कारण ठिठुरन बढ़ गई है।पर्वतीय क्षेत्र में हुई बर्फबारी के कारण निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जहां अधिकतम तापमान 20° के करीब है तो वही न्यूनतम सात डिग्री तक पहुंच रहा है जिस कारण रात्रि के समय कोहरे की समस्या के साथ ही शीतलहर के चलते शरीर अकड़ा देने वाले ठंड पड़ रही है।ऐसे में सड़क किनारे जीवन व्यापन करने वाले निराश्रित, बेसहारा और राहगीरों के लिए नगर पालिका की ओर से रैन बसेरो में ठंड से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। फिलहाल, नगर पालिका डोईवाला के प्रांगण में स्थित रैन बसेरे में एक साथ कुल 20 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है।जिसमें दो कमरे और गैलरी शामिल हैं, जहां शाम 6 से सुबह 7 भजे तक लोग रुक सकता है। उधर, ठंड का प्रकोप झेलने और खुद शरीर को गर्म रखने के लिए नगर के तीन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। जिसमें नगर चौक, “रेलवे स्टेशन और भानियावाला तिराहा शामिल हैं।वर्तमान में 20 लोगों के लिए रैन बसेरा में रुकने की व्यवस्था को गई है जिसमे कमरे, शौचालय, पानी, आदि की उचित व्यवस्थाएं है। उन्होंने बताया की कुछ दिनों में नगर के चिन्हित 15 विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी” :-उत्तम सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका डोईवाला