रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और डोईवाला उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के सीएम को ज्ञापन भेजा। शानिवार को काफी राख्या मे पर्यावरण मित्र नगर पालिका में एकात्रित हुए, जहा से रैली निकालकर डोईवाला तहसील मुख्यालय पहुंचे। तन्होने तहसील प्रांगण में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना रोष व्यक्त किया। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विशाल बिरला ने कहा अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ कई वर्षों से पर्यावरण मित्रों के नियमितीकरण की माग करता आ रहा है। । पर्यावरण पर्यावर मित्रो ने पुरानी पेंशन लागू करने, डॉ ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिशों को तत्काल लागू करने की मांग की। साथ ही प्रदेश की समस्त नगर निकायों से ठेकेदारी प्रथा, संविदा, गेंग, दैनिक गजदूर आदि शोषणकारी व्यवस्था खत्म करते हुए सभी गैर सरकारी, कार्यरत सफाई कर्मियो को तुरत नियमित किया जायें। उन्होनें सरकार को 15 दिनों को अल्टीमेटम दिया और कहा यदि हमारे मांगे पूरी नही हुई तो एक जनवरी से रामी पर्यावरण मित्र हडताल कर देंगे। इस दौरान डोईवाला प्रभारी राजेश मचल, सरक्षक सुरेंद्र मंचल, अध्यक्ष राजू लॉट, बीरू गोडियाल, रोहित, बिजेन्दर, सीमा देवी, चद्रपाल, सूरज, अक्कित, सुरेखा, रानी, नीशू, आशा, रमेश, विकास, सविन आदि मौजूद रहे।