रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नगर पालिका डोईवाला के वार्ड सख्या 18 प्रेमनगर बाजार में लगभग सात महीने से बन रहे ट्यूबवेल निर्माण कार्य का क्षेत्रीय विधायक ने औचक निरीक्षण किया। शुकवार को विधायक बृजभूषण गैरोला टयूबवेल का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे और निर्माण कार्य में देरी के लिए नाराजगी जताते हुए संबंधित विभाग अधिकारी से फोन पर वार्ता कर अतिशीघ्र ट्यूबवेल निर्माण कार्य व गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा की सपूर्ण विधानसभा का समग्र विकास एंव उन्नयन हमारा कर्तव्य है, इसके निर्माण के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। इस नलकूप के निर्माण होने से सैकड़ो घरों तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सूचारू रूप से हो सकेगी और गर्मियों में भी पानी की किसी भी प्रकार की समस्या आमजन को नही होगी। जल संस्थान अपर अभियंता विनोद असवास ने कहा की टयूबवेल निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा ताकि गर्मियों में किसी भी प्रकार की पानी की किल्लत आमजन को न हो। इस दौरान भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष विकम सिंह नेगी, मडल महामंत्री मनमोहन नौटियाल, भारत गुप्ता, अवतार सिंह, आदि उपस्थित थे।