ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में चारमहासू की जन्मस्थली ग्राम पंचायत मैंन्द्रथ विकासखंड चकराता (देहरादून) में स्थापित पी.ऐल.सी. के भ्रमण एवं विशेष ग्राम सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महिला सभा,बाल सभा का आयोजन किया गया। जहां महिलाओं ने गांव को नशामुक्त करने का संकल्प लिया वहीं बाल सभा में बच्चों ने अपने अपने विद्यालयों की समस्याओं से सभा को व अधिकारियों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी ,ग्राम प्रधान रमेश डोबाल, पी.ऐन तिवारी, विद्या सिंह सोमनाल जिला पंचायतीराज अधिकारी मो.मशहुद आलम (YF -NIRDPR) पंचायतीराज मंत्रालय व अन्य विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।