रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। हिंदू संगठनों की ओर से कालूसिद्ध मंदिर कालूवाला से लेकर भानियावाला प्राचीन शिव मंदिर तक पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली गई। ढोल नगाड़ो की धुन पर विभिन्न स्थानों पर अक्षत यात्रा का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया।कई युवा भगवान श्री राम की भक्ति में लीन होकर अपने आप को नाचने से नहीं रोक पाए। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि बलिदानों और तपस्वियों के संघर्ष व बल पर श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है।श्री राम मंदिर मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने कहा कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत हर घर महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर अक्षत पूजन कलश यात्रा का जगह-जगह आयोजन किया जा रहा है।पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी ने कहा कि पांच शताब्दी से जिसका इंतजार था वह अब दिन दूर नहीं है जब श्री राम का मंदिर बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता विक्रम नेगी, आरती लखेड़ा, आनंद पवार, सुखदेव चौहान, विक्रम भंडारी, संतोषी बहुगुणा, गुड्डू मिश्रा, सुधीर छेत्री, पंकज रावत, रविंदर बेलवाल, नितिन कोठारी, कुसुम शर्मा, आदि उपस्थित रहे।