रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। डोईवाला महाविद्यालय में वीर बाल दिवस पर प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने सिख गुरु श्री गोविंद सिंह महाराज के चार वीर सुपुत्रों की शहादत की जानकारी दी तथा देश के संदर्भ में उनके बलिदान को याद किया। डॉ वल्लरी कुकरेती ने विद्यार्थियों में वीर भावना का संचार करते हुए जीवन में उसकी उपयोगिता बताई। डॉ राखी पंचोला ने उनके पारिवारिक समर्पण को ऐतिहासिक दृष्टि से छात्र छात्राओं को समझाया।बताया की समय कितना भी परिवर्तित हो जाय, ऐतिहासिक घटनाऐ समाज को कई पीढ़ियों तक उद्धेलित करती हैं तथा प्रेरणा देती है।