रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नई दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतन्त्र दिवस की परेड के लिए डोईवाला डिग्री कॉलेज क दो छात्रों का चयन हुआ है। शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय के एनसीसी सब यूनिट के कैडेट सार्जेंट अमन राणा का अगामी गणतंत्र दिवस परेड (आरडीसी-2024) के लिए चयन हुआ है। वहीं, गणतंत्र दिवस की परेड में पूर्व वर्ष में महाविद्यालय की एनसीसी से सी सर्टिफिकेट धारित और अग्निवीर में चयनित मानसी थपलियाल भी कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस की कंटिगेंट की तरफ से ट्राई फोर्सेस की महिला कंटिंगेंट में प्रतिभाग करेंगी। डॉ वल्लरी कुकरेती ने अन्य कैडट को भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा। परेड में चयन होने पर महाविद्यालय के प्रचार्य डा डीसी नैनवाल ने दोनों विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।











