रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। लच्छीवाला वन रेंज से सटे सिमलास ग्रांट में हाथियों की चहलकदमी से ग्रामीण व किसान परेशान है। जंगली हाथियों द्वारा किसानों की फसलों को रोजाना नुकसान पहुंचा जा रहा है। मंगलवार रात्रि को हाथियों ने सिमलास ग्रांट के किसान दीवान सिंह, राम सिंह, तिलोक सिंह कुंदन सिंह, आदि की गन्ने की फसल को क्षति पहुंचाई। किसान उमेद बोरा ने कहा आयदिन जानवरों के आतंक से ग्रामीण एवं किसान हताश, परेशान हैं। उन्होंने बताया की वन विभाग रात्रि गश्त नही कर रहा है, जिस कारण हाथी वा अन्य जानवर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उमेद ने बताया की शासन प्रशासन की ओर से किसानों को कोई मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।