रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। देवभूमि उघमिता योजना के केंद्र का शहीद दुर्गमल्ल राजकीय महाविद्यालय में शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय नोडल अधिकारी डॉ त्रिभुवन खली ने बताया महाविद्यालय में दो दिवसीय देवभूमि उघमिता योजना के अंतर्गत दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैम्प मॉड्युअल का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें सिपेट, आईटीई तथा महाविद्यालय के लगभग 220 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में भारतीय उघमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के विशेषज्ञ मुकुल ने छात्र छात्राओं को जानकारी दी। प्राचार्य प्रो डीसी नैनवाल ने उघमिता के बारे में विचार करने को कहा। उन्होंने युवाओं को कहा की उन्हे नौकरी लेने नही देने वाला बनना चाहिय। महाविद्यालय में देवभूमि उघमिता केंद्र खुलने विद्यार्थियों के रचनात्मक नवीन विचारों को आकार मिलेगा। कार्यक्रम में प्रो संतोष वर्मा, प्रो सतीश पंत, प्रो एनडी शुक्ल, डॉ संगीता, डॉ किरण जोशी, डॉ राखी पंचोला आदि थे।