रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने विभिन्न वार्डो में हो रहे निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता मे किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद् डोईवाला के ईओ उत्तम सिंह नेगी ने क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वार्डो में पालिका द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड संख्या 17, 12, 10, 4 में इंटरलॉकिंग टाईल्स सड़क के निर्माण और वार्ड संख्या 7 एवं 8 मे चल रहे सीसी सड़क निर्माण कार्य निरीक्षण किया।अधिशासी अधिकारी उत्तम नेगी ने ठेकेदारों को कार्य मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा जनसुविधा को ध्यान मे रखते हुए निर्माण कार्य समय पर पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध मे निर्देशित किया। साथ ही कार्य एवं गुणवत्ता मे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश भी दिए।
निराश्रित गौवंश को भेज आश्रम
नगर पालिका डोईवाला की ओर से दूसरे दिन भी निराश्रित गौवंश को पकड़ने का अभियान जारी रहा। जिसके बाद उन्हें हरी ओम आश्रम भेज दिया गया। गुरुवार को नगर पालिका की टीम द्वारा अभियान चलाया गया और 9 गौवंशो को विकासनगर स्थित आश्रम भेजे गया। जिसके बाद अब तक कुल 25 निराश्रित गौवंशो को हरी ओम आश्रम भेजा जा चुका है।