रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। देहरादून वन प्रभाग के लच्छीवाला वन रेंज में रहने वाले वन गुर्जरों पर क्षेत्र के युवकों के साथ मारपीट कर बंधक बनाने के आरोप में हिंदु संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गुर्जरों के डेरो पर पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया और अवैध रूप से रह रहे गुर्जरों पर कार्रवाई की मांग की।शनिवार को हिंदु संगठनो से जुड़े कार्यकर्ता लच्छीवाला वन रेंज के जंगल में बनाए गए वन गुर्जरों के डेरे पर पहुंचे। आरोप है कि वन गुर्जरों ने विगत दिवस को जंगल में साग लेने गए स्थानीय युवकों के साथ मारपीट की।जिसके बाद उन्हें काफी देर तक बंधक भी बनाए रखा। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। विश्व हिंदु परिषद के जिला सह मंत्री सतबीर मखलोगा ने बताया कि अवैध रूप से निवासरत वन गुर्जरों ने क्षेत्र के युवकों के साथ मारपीट कर बदसलूकी की, जिससे लोगों में आक्रोश में है।
हर्रावाला पुलिस चौकी प्रभारी रमन बिष्ट ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया गया है, पुलिस छानबीन कर रही है। मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। इस दौरान संदीप प्रधान, संतोष राजपूत, अभिषेक चौहान, आदित्य, सतवीर, विनोद पाल आदि कई लोग थे।
जंगल से हटाया अतिक्रमण
डोईवाला। लच्छीवाला वन रेंज की ओर से जंगल में अवैध निवासरत वन गुर्जरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया। शनिवार को हिंदु संगठनों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग अधिक सख्त हो गया। वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि आरक्षित वन क्षेत्र में निवासरत गुर्जरों द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है। विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। बताया कि जल्द वन क्षेत्र से वन गुर्जरों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटा दिया जाऐगा।