रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें निदेशक बनने की बधाई देने के साथ नव वर्ष की भी शुभकामनाएं दी। सोमवार को उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष महावीर मेहता की अगवाई में संघ पदाधिकारी ने नवनियुक्त शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट से मुलाकात की और उन्हें नए दायित्व मिलने पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। जिला अध्यक्ष महावीर सिंह मेहता ने कहा नवनियुक्त शिक्षा निदेशक एक कर्मठ अधिकारी के रूप में अपनी पहचान को रखते हैं और उनके इस पद पर पहुंचने से शिक्षकों को आसानी से अपनी समस्याओं को उन तक पहुंचने में कोई बाधा नहीं आएगी। इस दौरान जिला मंत्री चमोली जगदीश चौहान, संजय रावत, जिला मंत्री अवधेश सेमवाल, अश्वनी गुप्ता, आशीष मिश्रा आदि मौजूद थे।










