रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। पब्लिक इण्टर कॉलेज डोईवाला के छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के तीसरे दिवस शिविर के छात्र छात्राओं द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमे नशे के खिलाफ, पालीथीन का प्रयोग न करने तथा मतदान लोकतंत्र का आधार है को लेकर रैली निकाली गयी। जागरूकता रैली रेलवे रोड़ स्थित आर्यसमाज मन्दिर डोईवाला से शुरु हुई और डोईवाला कोतवाली से होते हुए वापिस मन्दिर प्रांगण में ही समापन हुआ। कोतवाली में पुलिस अधिकारियों ने रैली को सम्बोधित किया। इस दौरान शिक्षक विवेक बधानी, पूजा जोशी, सुदेश सहगल, चेतन प्रसाद कोठारी, संजू थापा, आदि उपस्थित थे।










