रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पब्लिक इण्टर कॉलेज डोईवाला के सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवियों ने अपने विद्यालय जाकर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया, जिसके तहत कटीली झाड़ियो घास, प्लास्टिक की पॉलिथीन आदि का निस्तारण किया। आर्य समाज भवन डोईवाला में चल रहे विशेष आवासीय शिविर में बुधवार को बौद्धिक सत्र में पहुंचे जिला समन्वयक दिलाराम रवि ने शिविर का औचक निरिक्षण किया। उन्होने स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वयंसेवी समाज की दशा और दिशा बदलने में सक्षम है। साथ ही उन्होंने स्वंयसेवकों के विकास के लिए विभिन्न पहलओ पर चर्चा की। इस दौरान पर कार्यक्रम अधिकारी विवेक बधानी, चेतन प्रसाद कोठारी, संजू, विनय, नीरज, चीराग रामबाबू, इशू, आहाना, दीक्षा, खुशन्ह, खुशी आदि मौजूद थे।