रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लोकार्पण की तैयारी जोरों पर है, जिससे पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इस पवित्र अवसर को मनाने और समारोह में सभी देशवासियों को जोड़ने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं।बुधवार को भानियावाला में हिंदू वादी संगठनों ने घर-घर अक्षत अभियान और श्री राम की पत्रिका वितरित कर अयोध्या मे 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर के लोकार्पण का निमंत्रण भी दिया। कार्यक्रम में विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा घर घर अभियान के अक्षत का वितरण पूरे देश में एक साथ किया जा रहा है।जिससे एकता और भाईचारे का भाव पैदा होता है यह सबके लिए मंदिर में लोकार्पण में शामिल होने का अवसर प्रदान करता है। अक्षत का वितरण और निमंत्रण स्वीकार करना भगवान श्री राम के प्रति भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है।मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने कहा कि भगवान राम और अयोध्या का विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती लखेडा ने कहा कि अक्षत को कुमकुम और अन्य प्राकृतिक रंगों से रंग गया है।कार्यक्रम में नवीन जोशी, मधु भिडोला, नीलम नेगी, गुड्डू मिश्रा, कुसुम पवार, पुष्पा रावत, सुनीता रावत, शोभना कुकरेती, बीना बिष्ट, शशि लखेड़ा, डीडी तिवारी, गणेश उनियाल, भगत सिंह राणा, जगदीश प्रसाद गैरोला आदि मौजूद रहे।