रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है इसको लेकर देश भर में राम भक्तों में जबरदस्त उत्साह है। बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनो ने श्रीराम पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा कुड़कावाला शिव मंदिर से शुरु हुई और हंसूवाला, प्रेमनगर बाजार होकर वापस शिव मंदिर कुड़कावाला में समापन हुई। श्रद्धालुओं ने पूजित अक्षत कलश यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत कर जय श्री राम का उद्घोष किया गया। अक्षत निमंत्रण महाअभियान की शुरुआत एक जनवरी से हो चुकी है जो 15 जनवरी तक चलेगी। कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा, भाजपा नेता मनीष नैथानी, अवतार सिंह सैनी, दिनेश वर्मा, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, नरेश उनियाल, अमित कुमार, पंकज बहुगुणा, सोहन सिंह आदि मौजूद रहे।