रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। प्रसिद्ध टीवी सीरियल बिग बॉस से एलिमिनेट होने के बाद देहरादून पहुंचे अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने किया जोरदार स्वागत।भानियावाला के अठूरवाला निवासी प्रसिद्ध यूट्यूबर यूके07 राइडर के नाम से मशहूर अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया का उनके प्रशंसकों और परिजनों ने देहरादून एयरपोर्ट पर स्वागत किया।प्रसिद्ध रियलिटी शो बिग बॉस से एलिमिनेट होने के बाद बुधवार दुपहर को घर लौटे अनुराग डोभाल ने शो को लेकर बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा की बिग बॉस रियलिटी शो नहीं बल्कि फुल स्क्रिप्ट और फेक है।अनुराग उर्फ बाबू भैया ने बताया कि नेशनल टीवी शो में उनका अनुभव अद्भुत रहा। उन्होंने बताया कि काफी कुछ सीखने और समझने को मिला। साथ ही उन्होंने अपने सपोर्टर्स और प्रशंसकों का आभार जताया।बाबू भैया ने कहा की उनका अनफेयर अफेक्शन (अनुचित निष्कासन) था।उन्होंने कहा शो तो नहीं परंतु मैंने जनता का दिल जीत लिया। उन्होंने बताया कि जो मध्यम वर्गीय लोग शो में जाने का सपना देख रहे हैं उनका केवल इस्तेमाल किया जाता है और आपका इस्तेमाल होने के बाद इंडस्ट्री आपको बाहर का रास्ता दिखा देगी।