रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। भाजपा रानीपोखरी मंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने वक्तव्य में केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां को जनमानस एवं कार्यकर्ताओं से सजा किया। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता में उत्साह का संचार किया। डॉ निशंक ने कहा कि हमारा प्रत्येक बूथ मजबूत होना चाहिए। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि भट्ट, प्रभारी पुष्पा ध्यानी, अध्यक्ष अरुण शर्मा, कविता शाह, जीवन चौहान, विक्रम भंडारी आदि मौजूद रहे।












