ब्यूरो रिपोर्ट
विकासनगर। आज दिनांक 6 जनवरी 2024 को ग्रामवासियों की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा नंबरपुर, जमनीपुर, जामनखाता मोटर मार्ग का आज भूमि पूजन किया गया। विधायक द्वारा बताया गया की इस रास्ते से होकर निकलना मुश्किल होता था लेकिन अब जब मार्ग बनकर तैयार हो जायेगा तो ग्रामवासियों को आवागमन की दिक्कत नही होगी। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सरदार जसविंदर सिंह बिट्टू द्वारा विधायक चौहान का आभार व्यक्त किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में पी० एम० जी० एस० वाई० कालसी खंड, कार्य दायी संस्था के अधिशासी अभियंता रोहित श्रीवास्तव ने कहा की मार्ग का कार्य आज से शुरू कर दिया जायेगा। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सरदार जसविंदर सिंह बिट्टू, क्षेत्र पंचायत सदस्य जामनखाता नीतू,प्रधान नीरज,सहायक अभियंता नरेंद्र सिंह रावत, अपर सहायक अभियंता रवि कुमार गुरु, रिकेश शर्मा, जितेंद्र कुमार (रिंकू), तारा चंद, मल्लाराम राम, माधूरी, रविंद्र, सागर, शक्ति सिंह आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।