रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। डोईवाला उप जिलाधिकारी एवं नगर पालिका प्रशासक अपर्णा ढौंडियाल ने नगर में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का औचक निरिक्षण किया। मंगलवार को उन्होंने डोईवाला डिग्री कॉलेज के समीप मुयख्मंत्री घोषणा के अन्तर्गत, निर्माणधीन कैफेटेरिया का निरिक्षण किया गया। साथ ही कार्यशीघ्र पूर्ण करने के और इसके प्रथम तल पर एक आधुनिक लाइब्रेरी निर्माण का प्रस्ताव शीघ प्रस्तुत करने के लिये अधिशासी अधिकारी को निदेश दिया। वहीं, प्रस्तावित लाइब्रेरी में ई लाइब्रेरी के साथ-साथ बच्चो के लिये भी व्यवस्था एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए। इसके लिए शीघ्र विस्तुत योजना डीपीआर उनके समस्त प्रस्तुत करने के लिये निर्देश। उन्होंने कार्यों का निरिक्षण करते हुए निर्धारित मानको के तहत निरधारित समय अवधि के भीतर पूर्ण कराये जाये कार्यो की गुणवत्ता में किसी तरह की कोई लापरवाही ना किए जाने के लिए अवर अभियंता व अधिशासी अधिकारी को निदेश दिए।











