रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। थाना रानीपोखरी अंतर्गत पुलिस ने एक व्यक्ति से 5 किलो अवैध गांजा बरामद किया। चैकिंग के दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहे के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष उत्तम सिंह रमोला ने बताया की अभियुक्त महेश कुमार निवासी थाना चंडोस जिला अलीगढ़ से पांच किलो गांजा बराबर होने पर उसे गिरफ्तार किया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह ये गांजा अलीगढ़ से यह पर बेचने आया था। थाना प्रभारी ने बताया की अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।