रिपोर्ट: प्रियांशु सक्सेना
देहरादून। राज्य सरकार ने नर्सिंग महाकुंभ के प्रथम चरण में गढ़वाल मंडल में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा चमोली जिले में 91, रुद्रप्रयाग में 89, पौड़ी में 192, टिहरी में 89, उत्तरकाशी में 93 कुल 554 नर्सिंग अधिकारियों को बीते तीन दिनों में नियुक्ति पत्र वितरित किए।जिससे चयनित नर्सिंग अधिकारियों में खुशी की लहर है। सभी चयनित नर्सिंग अधिकारियों और संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ ने प्रत्यक जिले में मंत्री रावत का फूल मालाओं व ढोल नगाड़े तथा मिठाईयां खिलाकर स्वागत किया।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजलवान ने बताया कि ये भर्ती पूरे 13 वर्षों बाद आई है। उन्होंने संगठन की ओर से प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया। बताया की जिन नर्सिंग को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं वे जल्द ही अपनी ड्यूटी को ज्वाइन करके कर्तव्यनिष्ठा से प्रदेश की जनता की सेवा करे। बिजलवान ने बताया की जल्द ही शेष अभ्यार्थियों को दूसरे चरण में कुमाऊं मण्डल में नियुक्ति पत्र वितरित किए जायेंगे। इस मौके पर प्रदेश सचिव गोविंद सिंह रावत, रवि सिंह रावत, पुष्कर सिंह जीना, महिपाल सिंह, गंगा रावत, तृप्ति आदि उपस्थित रहे।