रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। अयोध्या में रामलला के विराजमान होने का निमंत्रण पत्र लेकर भाजपा कार्यकर्ता घर-घर में अक्षत वितरण का कार्यक्रम कर रहे हैं, जिसने पूरे वातावरण को राममय किया हुआ है।बृहस्पतिवार को स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के दुकानदारों को अक्षत वितरण कर उन्हें 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन घरों में उत्सव मनाने का आह्वान किया है।वहीं अक्षत वितरण के साथ भगवान श्री राम के चित्र भी लोगों को दिए। जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आ रहा है, लोगों में इस भव्य आयोजन को लेकर एक असीम उत्साह देखने को मिल रहा है।विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि 500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद रामलला अपने घर में विराजमान होने जा रहे हैं। सभी भारतवासियों को इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए इसे दिवाली के रूप में मनाया जाना चाहिए।अभियान के प्रमुख कामेश रावत ने बताया कि नगर क्षेत्र में अक्षत वितरण कार्यक्रम चलाया गया और यह अनवरत रूप से जारी रहेगा। इस दौरान वीएचपी नगर संयोजिका माया अधिकारी, भाजपा नेता विक्रम सिंह नेगी, मनमोहन नौटियाल, प्रकाश कोठारी, पूनम तोमर, नीता खत्री, अनीता गुरुंग, अलका छेत्री, जितेंद्र राजपूत, हरीश पुन, जगदंबा प्रसाद, मकान सिंह आदि उपस्थित थे।