रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। मां धारी देवी और नागराजा देव डोली का श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया। शुक्रवार को देहरादून रोड स्थित शक्ति भवन मंदिर डोईवाला में काफी संख्या में भक्त पहुंचे और स्वागत किया। मां धारी देवी एंड भगवान नागराजा देव डोली शोभायात्रा के संयोजक आचार्य सुरेंद्र प्रसाद सुंदरियाल ने बताया की यात्रा विभिन्न स्थान पर होकर जाएगी। इस मौके पर विधायक बृज भूषण गैरोला, ईश्वर अग्रवाल, नरेंद्र नेगी, कामेश रावत, विक्रम नेगी, चंद्रकला ध्यानी, राममूर्ति ताई, संपूर्ण रावत, गीता सावन, सुंदर लोधी आदि मौजूद रहे।