रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। एनसी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन की ओर से ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में डोईवाला ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। प्रतियोगिता में रेनैस्संस ड्रोन स्कूल के अभिनव चौहान ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं द्वितीय स्थान पर अटल उत्कष इंटर कॉलेज दुधली के अभिनव सिलस्वाल रहे और तीसरे स्थान पर आर्यन विद्या मंदिर के देवांश पुंडीर ने अपनी जगह बनाई।प्रतियोगिता दो चरणों ने संपन्न हुई जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 750 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे टॉप 15 मेधावी छात्र छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर उनका उत्सवर्धन किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उप निरीक्षक प्रीति सैनी ने कहा की क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है आवश्यकता है तो केवल उनका मार्गदर्शन और उन्हे सही राह दिखाने की। कहा की जो बच्चे पुरस्कृत नहीं हो पाए या स्थान हासिल नही कर पाए इसका मतलब यह नहीं की उन्होंने परीक्षा में प्रदर्शन अच्छा नहीं किया, कही न कही उन्होंने अभ्यास की जरूरत है। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधित जानकारी दी।सभासद मनीष धीमान और समाजसेवी फुरकान अहमद ने कहा की बच्चों को अंकों के पीछे भागने की बजाय प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए ताकि उन्हें अपनी क्षमता का पता चल सके।एनसी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के निर्देशक नीलांशु चौहान ने कहा की इन प्रतियोगिताओं के द्वारा बच्चों को अपनी कुशलता दिखाने का अवसर मिलता है और वह अपनी भविष्य की तैयारी भी अच्छी तरह से कर सकते हैं।कहा की सोशल मीडिया के दौर में मोबाइल और अन्य गतिविधियों को अपने ऊपर हावी न होने दे। साथ ही उन्होंने आसपास साफ सफाई बनाए रखनी की बात कही।कार्यक्रम में एसआई ईश्वर सैनी, मोहित उनियाल, स्पर्श सक्सेना आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर रेखा चौहान, विक्रांत सागर, कोमल चौहान, रीना चौहान, अंकित भंडारी, नीरज, प्रियांशु, सत्यम आदि मौजूद थे।