रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नगर के भनियावाला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ नंबर 78 और 82 में दीवार लेखन का कार्य शुरू किया। साथ ही लोगों को सरकार की उपलब्धियां की जानकारी दी। कार्यकर्ताओं ने दीवार लेखन में तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 के पार, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे को प्रमुखता से लिखा। दीवार लेखन कार्यक्रम में पहुंची जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के हैट्रिक की पूरी गारंटी है। निवर्तमान सभासद ईश्वर रौथाण ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत नगर मंडल के प्रत्येक बूथ पर दीवार लेखन का कार्य किया जाएगा, जिसमें बूथ में रहने वाले कार्यकर्ताओं की सहभागिता रहेगी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, आरती लखेड़ा, हृदय राम डोभाल, मधु भिडोला, जेपी गैरोला आदि मौजूद रहे।