रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। कांग्रेस की नव नियुक्त उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के उत्तराखंड आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सोमवार सुबह दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचीं कांग्रेस नेता के स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने व्यापक तैयारियां की थीं।एयरपोर्ट से लेकर देहरादून तक जगह-जगह उनके स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे थे। डोईवाला चौक पर काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी का फूल मालाओं से स्वागत किया। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला।नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा पार्टी आलाकमान द्वारा कर्मठ और ऊर्जावान नेता को प्रदेश की कमान देना से युवाओं और महिला कार्यकर्ताओं में एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ है।स्वागत करने वालो में जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, गौरव चौधरी, ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मनोज नौटियाल, अब्दुल रज्जाक, हाजी मीर हसन, सागर मनवाल, तेजपाल सिंह, जितेंद्र कुमार, रंजीत सिंह, सावन राठौर, कमल अरोड़ा, शाकिर हुसैन आदि उपस्थित रहे।