रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने रानीपोखरी वासियों को दी बड़ी सौगात। सोमवार को रानीपोखरी चौक पर प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र का विधिवत रूप उद्घाटन किया। मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग थी कि अन्य क्षेत्रों की तरह रानीपोखरी में भी प्रधान मंत्री जनऔषधि केंद्र खुलना चाहिए, जिसे जनता को लाभ मिल सके। विधायक बृजभूषण ने जन औषधि केंद्र के संचालक समेत सभी क्षेत्रवासियों को इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मनीष सती, जीवन चौहान, दिनेश सजवान, विक्रम भंडारी, सुभाष रावत, मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।