रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश भर में धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लक्ष्मण सिद्ध मंदिर मे स्वच्छता अभियान चलाया।उन्होंने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से दुनिया भर में हिंदुओं, राम भक्तों और सनातनियों का उत्साह बढ़ गया है। पांच शताब्दियों का इंतजार पूरा होने जा रहा है पूरा देश रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को महापर्व दीपावली के रूप में मनाएगा, जैसे श्री राम के भारत वापस आने पर मनाया गया था।पीएम मोदी ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर विशेष अनुष्ठान भी प्रारंभ कर रखा है। पूर्व सीएम रावत ने कहा कि बच्चे, महिलाएं, युवा समाज के सभी वर्ग मंदिर के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि जिस सपने को अनेकों पीढ़ियों ने अपने दिल में सालों तक रख कर जिया है हम सभी को उसकी सिद्धि में मौजूद होने का अवसर मिल रहा है।कार्यक्रम में राजपाल रावत, शमशेर सत्याल, मनीष नैथानी, प्रशांत खरोला, पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी, सविता पवार, मधु भट्ट, आशा सेमवाल, दिनेश सजवान, विनोद कुमार, सविता पवार, डॉ दीपक भट्ट आदि मौजूद रहे।